• होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की सड़कों पर मौत का खेल, बिना नंबर प्लेट की कार ने मचाया उत्पात

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की सड़कों पर मौत का खेल, बिना नंबर प्लेट की कार ने मचाया उत्पात

Video of dangerous stunts with a car
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2025 15:15:04 IST

Noida News : आजकल युवा फेमस होने के लिए सड़कों पर कारनामे करने में लगे हुए है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और कॉमेंट की होड़ में खुद और दूसरों की जान को खतरे में डालकर करतब करते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से सामने आया है। आपको बता दें कि यह क्षेत्र एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। जहां छात्र दूसरे शहरों से आकर पढ़ रहे हैं। लेकिन यहां की सड़कों पर मौत को खुली चुनौती दी जा रही है। यहां ब्लैक फिल्म लगी कार से खतरनाक स्टंट किए गए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस कार में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बीच सड़क में स्टंटबाजी का खेल चल रहा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक 21 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक कार ब्लैक फिल्म लगाकर सड़कों पर स्टंट कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कार तेज रफ्तार से दौड़ती हुई अचानक से मुड़ रही है और खतरनाक करतब दिखा रही है। इसी बीच कुछ लोग भी चल रहे हैं लेकिन स्टंटबाज का क्या था वह तो करतब करने में लगा हुआ है। नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को किसी का खौफ नहीं है।

नियमों की खुली अनदेखी

यह घटना कई कानूनी नियमों का उल्लंघन करती है। पहली बात तो यह है कि कार में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जो कि भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार गैरकानूनी है। दूसरी बात यह है कि कार की सभी खिड़कियों पर काला फिल्म लगा था, जिससे अंदर बैठे लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा है कि नियमों की अनदेखी जानबूझकर की जा रही है। आजकल युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह के वीडियो बनाकर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश की जाती है।

लोगों की जान को खतरे

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉलेज पार्क एजुकेशन हब का इलाका कई कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों से भरा हुआ है। यहां हजारों छात्र-छात्राएं रोजाना आते-जाते हैं। इस तरह के खतरनाक स्टंट से न केवल कार चालक बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। स्थानीय निवासियों और छात्रों ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाए। बिना नंबर प्लेट की कार को ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से इसकी जांच संभव है। अगर इस तरह की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़े- रफ्तार बनी काल : यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई एम्बुलेंस, दो की दर्दनाक मौत