Delhi NCR : भीषण गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार दोपहर में पूरे एनसीआर में बारिश देखने को मिली है। इस तरह पहर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे पहले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो घंटों तक लगातार बारिश होगी। इसके साथ ही गरज, बरस में 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
इन इलाकों में होगी बारिश
दिल्ली के जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, IGNOU, और अयानगर जैसे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरी। एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।