News India 24x7
  • होम
  • Others
  • एअर इंडिया की आज भी 9 फ्लाइट्स कैंसिल, अहमदाबाद हादसे के बाद अब तक 84 उड़ानें रद्द

एअर इंडिया की आज भी 9 फ्लाइट्स कैंसिल, अहमदाबाद हादसे के बाद अब तक 84 उड़ानें रद्द

Air India
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 21:26:46 IST

नई दिल्ली। एअर इंडिया ने आज यानी शुक्रवार को भी अपनी 9 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। इनमें से 4 फ्लाइट्स इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक थीं। एअर इंडिया ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजहों से इन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है।

आज ये 9 फ्लाइट्स हुई हैं कैंसिल

शुक्रवार को कैंसिल हुईं 5 डोमेस्टिक फ्लाइट्स में, अहमदाबाद से दिल्ली की फ्लाइट AI456, पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI874, चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट AI571 और हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट AI2872 शामिल हैं।

वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो दिल्ली से मेलबर्न जा रही फ्लाइट AI308, दुबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट AI906, दुबई से हैदराबाद आ रही फ्लाइट AI2204 और मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI309 शामिल हैं।

प्लेन क्रैश के बाद 18 उड़ानें रद्द

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पिछले 9 दिन में अलग-अलग कारणों से अब तक कुल 84 उड़ानें रद्द हुईं हैं। मालूम हो कि अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी। हादसे के बाद हर एयरपोर्ट पर विमानों की ऑपरेशनल चेकिंग को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है।