doll with type-1 diabetes
Health News : बार्बी डॉल्स कई सालों से बच्चों की दुनिया का अहम हिस्सा रही हैं। अब मटेल (Mattel) कंपनी ने इसे एक नई अर्थपूर्ण दिशा दी है। कंपनी ने टाइप-1 डायबिटीज से जूझते बच्चों के लिए एक खास बार्बी डॉल लॉन्च की है। यह डॉल ना सिर्फ एक स्टाइलिश खिलौना है, बल्कि एक जागरूकता संदेश भी देती है। ये सुनकर आपको भी हैरानी हुई होगी। चलिए जानते हैं कि आखिर एक साधारण सी दिने वाली डॉल इतना फैमस कैसे हो सकती है…
नई बार्बी ‘2025 फैशनिस्टा सीरीज’ का हिस्सा हैं। डॉल ने नीले पोल्का डॉट्स वाला क्रॉप टॉप, फ्रिल स्कर्ट और स्टाइलिश हील्स पहने हैं। इसके साथ डॉल की बाजू पर इंसुलिन पंप कमर पर लगा है जैसे असली मरीजों के साथ होता है, एक छोटा बैग हैं जिसमें इमरजेंसी चीजें रखी जा सकती हैं।
इस नई डॉल को वॉशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इसे बनाने के लिए मटेल ने ‘ब्रेकथ्रू T1D’ नामक डायबिटीज रिसर्च संगठन के साथ मिलकर काम किया है। इसका डॉल का उद्देश्य है कि वे बच्चे जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं, वे खुद को डॉल्स में देखकर अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।
इस अभियान से डायबिटीज एडवोकेट्स लिला मॉस और रोबिन अर्सन भी जुड़े हैं, जो इसके एंबेसडर हैं। वह बार्बी डॉल बच्चों और माता-पिता को टाइप-1 डायबिटीज की गंभीरता के बारे में जागरूक करेंगे। वहीं, नई बार्बी डॉल सिर्फ एक खिलौना नहीं है, बल्कि एक जागरूक करने के तरीका है जो बच्चों को यह बताती है कि हर परिस्थिति में वे सुंदर, मजबूत हो सकते हैं। यह डॉल एक सामाजिक सोच को भी दर्शाती है और बताती है कि मटेल जैसी कंपनियां अब सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक क्षेत्र में भी गंभीरता से काम कर रही हैं।
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…