News India 24x7
  • होम
  • Others
  • यूपी के गोंडा में प्रशासन की अनूठी मिसाल, अधिकारियों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

यूपी के गोंडा में प्रशासन की अनूठी मिसाल, अधिकारियों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 12:14:26 IST

Up News : उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के धन्नीपुरवा गांव से मानवता और संवेदनशील प्रशासन का एक अनोखा उदाहरण सामने आया है. जहां भाई की हत्या से टूटी उदयकुमारी की शादी यूपी STF, राज्य महिला आयोग और गोंडा पुलिस के सहयोग से पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराई जा रही है.

उमररी बेगमगंज थाना क्षेत्र के इस गांव में आज शाम 7 बजे बारात पहुंचेगी जहां खुद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घराती बनकर बारातियों का स्वागत करेंगे. शादी के लिए टेंट, जयमाल मंच और अन्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. इस शादी का संपूर्ण खर्च अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से उठाया जा रहा है.

सिस्टम ने थामा दुखी परिवार का हाथ

दरअसल 22 वर्षीय शिवदीन अपनी बहन उदयकुमारी की शादी 5 मई को करने जा रहे थे. लेकिन 24 अप्रैल की रात चोरों को पकड़ने की कोशिश में शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सदमे और आर्थिक तंगी के चलते शादी टालनी पड़ी. लेकिन इंसाफ की उम्मीद तब जगी जब 20 मई को गोंडा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मार गिराया और फिर 22 मई को बाराबंकी में यूपी STF ने पासी गैंग के सरगना ज्ञानचंद्र पासी को ढेर कर दिया. इसके बाद शादी की तैयारी फिर से शुरू हुई.

अधिकारियों ने बनाई शादी को खास

इस शादी को खास बनाने की पहल UP STF प्रमुख अमिताभ यश और राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने की. 23 अप्रैल को उन्होंने पीड़िता से मुलाकात कर शादी कराने का भरोसा दिया था. अब वही वादा निभाया जा रहा है. गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने भी परिवार की मदद के लिए आगे आते हुए 1.51 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान भेंट किया.