Ghaziabad News : गाजियाबाद में बिजली के बढ़े हुए दामों और लगातार बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है और इसके साथ ही बार-बार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदर्शन केवल गाजियाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज एक साथ प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली के दाम कम नहीं किए जाते और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होती। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा “बिजली के बढ़े हुए दाम और रोजमर्रा की बिजली कटौती ने आम जनता को परेशान कर दिया है। सरकार को तुरंत बिजली दरों को कम करना होगा और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। हमारा यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हो रहा है, और हमारी मांगें पूरी होने तक हम चुप नहीं बैठेंगे।”
ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद