News India 24x7
  • होम
  • Others
  • लव जिहाद फ़ैलाने के आरोप पर आमिर ने दी सफाई, बोले- मेरी बहन-बेटी ने की है हिन्दुओं से शादी

लव जिहाद फ़ैलाने के आरोप पर आमिर ने दी सफाई, बोले- मेरी बहन-बेटी ने की है हिन्दुओं से शादी

amir khan
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 16:26:54 IST

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर की पिछली दो मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, इसके बाद उन्हें इससे ज्यादा उम्मीद है। आमिर इस मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसे लेकर इंटरव्यू दे रहे। आमिर से उनकी फिल्म पीके के जरिए हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने,. दो हिंदू लड़कियों से शादी के बाद अब तीसरी गैर मजहब लड़की को गर्लफ्रेंड रखने पर सवाल हो रहे। आमिर ने एक इंटरव्यू में सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

ढोंगी से बचकर रहिए

आमिर ने पीके के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप पर जवाब दिया कि वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हर धर्म की इज्जत करते हैं। इस फिल्म के जरिए एक ही बात लोगों तक पहुंचानी थी कि जो लोग धर्म का गलत फायदा उठा रहे, आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं, उनसे बचकर रहिए। इस तरह के लोग आपको हर धर्म में मिल जाएंगे। फिल्म बनाने के प्रति उनका मकसद ढोंगी लोगों से बचाव कराने का था।

लव जिहाद नहीं फैला रहा

लव जिहाद फ़ैलाने के आरोप पर आमिर ने सफाई देते हुए कहा कि जब दो धर्मों के लोग साथ में आते हैं तो ये लव जिहाद नहीं होकर प्यार हो जाता है। ये धर्म से ऊपर है। आमिर ने इस दौरान कहा कि उनकी बहन निखहत ने संतोष हेगड़े से शादी की है, वो हिंदू हैं। अब क्या इसे लव जिहाद कहा जाएगा? उनकी छोटी बहन फरहत की शादी राजीव दत्ता से हुई है , वो भी हिंदू हैं। .यहां तक कि उनकी बेटी आयरा ने भी नूपुर से शादी की है, जो हिंदू हैं। दुनिया में सबसे बड़ी चीज प्यार है।

Tags