Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए बनाम महागठबंधन की लड़ाई में एक तीसरा खेमा भी खुद को बड़ा दावेदार बता रहा है. जिसका मतलब आप ये निकाल सकते है कि राज्य में चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बिहार का चुनावी समर सिर्फ त्रिकोणीय तक समिति रहने वाला तो नहीं…कई छोटी-छोटी पार्टियों के साथ अब इस मुकाबले में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है…
बता दें कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन की साथी रही आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. आप संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में इसकी पुष्टि की. सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि वह बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी.
भाजपा पर आरोप और कांग्रेस पर साधा निशाना
बातचीत के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में हुए उपचुनाव के दौरान गठबंधन में यह तय हुआ था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले से निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन जब चुनाव आया तो आखिरी समय पर कांग्रेस ने AAp उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. इसलिए हम बिहार चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे और सभी 243 सीटो पर पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.
पूर्व मंत्री ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जिस तरह से भाजपा दिल्ली के अंदर बिहार के लोगों का रोजगार को खत्म कर रही है और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और जिस तरह से बिहार के लोगों को वापस बिहार भगाया जा रहा है, बिहार के लोग भी भाजपा को बिहार से भगा सकते हैं.
कब होगा बिहार में चुनाव
ज्ञात हो कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब 4-5 महीने का वक्त बचा हुआ है.बिहार के इस बार के चुनावी समर में इस बार एनडीए और महागठबंधन के साथ प्रशांत किशोर की जन स्वराज और आम आदमी पार्टी हिस्सा लेंगी. हालांकि विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.