Air India:अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की एक और इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर चिंता की स्थिति बन गई है. जानकारी के बाद मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-129 बीच रास्ते से वापस भारत लौट गया. फ्लाइट AI-129 ने आज सुबह नियमित उड़ान भरी लेकिन उड़ान के कुछ समय बाद ही यह अचानक मुंबई की ओर वापस लौटने लगी.
अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट AI-171 हुआ था भीषण हादसे का शिकार
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार यह विमान अब मुंबई एयरपोर्ट की ओर लौट रहा है. फ्लाइट की वापसी के कारणों के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एयर इंडिया या नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना ने अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें गुरुवार को विमान के क्रैश हो जाने से 265 लोगों की जान चली गई थी. उस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया .
क्या हो सकता है वापसी का कारण
AI-129 की वापसी को लेकर विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि यह एहतियातन कदम हो सकता है. अहमदाबाद हादसे बाद जब विमान तकनीकी खामी या सुरक्षा जोखिम के चलते गहन जांच के दायरे में आ गए हैं हो सकता है कि पायलट को किसी संभावित तकनीकी गड़बड़ी या सुरक्षा जोखिम का संकेत मिला हो सकता है, जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे मामलों में फ्लाइट को तुरंत लौटाने का प्रोटोकॉल होता है.