बिहार में इन दिनों राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है…तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब यह कहानी नया मोड़ लेती दिख रही है…इन सब के बीच तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है. अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मीडिया से बातचीत में अपनी बहन के फैसलों का समर्थन करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.
बता दें कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच रिश्ते को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अनुष्का का जो भी फैसला होगा वो उसका समर्थन करेंगे. अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा है कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा. तेज प्रताप और अनुष्का की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर आकाश ने कहा कि यह पूरी तरह निजी मामला है और फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती. आकाश यादव ने कहा है कि अनुष्का अभी घर पर है, इस मुद्दे पर वही बोले तो बेहतर होगा.”
बातचीत के दौरान राजद से तेज प्रताप के निष्कासन को लेकर भी आकाश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया, फिर उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया? क्या तेज प्रताप ने बलात्कार किया है या परिवार पर कोई दाग लगाया है? लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए. आकाश ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आदरणीय बताते हुए दो परिवारों की इज्जत को बचाने की बात भी कही. आकाश ने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है. उन्होंने ये भी बताया कि अनुष्का स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु जी की नातिन हैं और उनका परिवार सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित है.
गौरतलब है कि तेज प्रताप ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था, जिससे यह पूरा मामला सुर्खियों में आ गया. इस पोस्ट के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी इस पर असंतोष जताते हुए कहा कि उन्हें यह घटनाक्रम पसंद नहीं आया और न ही वह इसे बर्दाश्त करते हैं.