News India 24x7
  • होम
  • Others
  • अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की गई जान, देखिए मौत का मंजर

अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की गई जान, देखिए मौत का मंजर

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 18:02:53 IST

Ahmedabad News : अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक,  गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि इस हादसे में 240 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 2 लोग अभी जिंदा पाए गाए है। यह हादसा इतना भयंकर था कि तस्वीरें देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। बताया जा रहा है कि इस विमान में पूर्व सीएम भी मौजूद थे। जिनकी भी दर्दनाक मौत हो गई है। एयर इंडिया फ्लाइट लंदन जा रही थी उसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश सवार थे।

क्यों होता है प्लेन क्रैश ?

विमानन सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान विमान सबसे अधिक संवेदनशील स्थिति में होता है. 2023 में जारी हुए वैश्विक आंकड़ों के अनुसार वर्ष भर में हुए 109 विमान हादसों में से 37 टेकऑफ के दौरान हुए. लेकिन इसके आलावा भी कई दूसरे कारण से हादसे होते हैं. जिसमें…

तकनीकी खराबी – इंजन फेल या सिस्टम की गड़बड़ी

मानवीय भूल – पायलट या एटीसी की लापरवाही

मौसम संबंधी बाधाएं – बारिश, कोहरा, तेज हवा

रनवे की स्थिति – फिसलन या लंबाई की कमी

अहमदाबाद हादसा एक बार फिर भारत में विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. हालांकि हवाई यात्रा अभी भी सड़क या रेल की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित मानी जाती है, फिर भी सुरक्षा मानकों को और अधिक सख्त करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.