travel tips : विदेश जाने का शौक किसे नहीं होता है ? लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. आपने सुना होगा कि विदेश जाने के लिए खूब सारे पैसों की जरूरत होती है. लेकिन सिर्फ पैसे का होना विदेश जाने के लिए पर्याप्त नहीं होता. इसके लिए वीजा सबसे जरूरी होता है. लेकिन क्या आपको पता हर किसी को वीजा नहीं मिलता और तो और जिसे यह मिल जाता है उसके लिए कई सारे शर्तों का पालन करना आवश्यक हो जाता है.
विदेश जाने जाने के लिए वीजा के साथ-साथ आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा होना बहुत आवश्यक है. लेकिन वीजा पाने के लिए डॉक्युमेंट्स या इनविटेशन लेटर के अलावा आपके बैंक खाते में एक रकम भी होना चाहिए, जिससे पता चले कि आप वहां रहने का खर्च उठाने में सक्षम है. ये वीजा कई तरह के होते हैं.
अगर आप लंदन केवल घूमने, परिवार से मिलने या मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जा रहे है तो आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आमतौर पर आपके बैंक खाते में कम से कम 1.5 से 2 लाख तक की राशि होनी चाहिए. यह रकम आपकी यात्रा की अवधि, टिकट, होटल बुकिंग और व्यक्तिगत खर्चों पर निर्भर रहती है. हालांकि, यूके सरकार ने इस पर कोई फिक्स अमाउंट नहीं तय किया है लेकिन वीजा अधिकारी आपकी बैंक स्टेटमेंट इनकम सोर्स और सेविंग्स देखकर फैसला लेता है.
अगर आप लंदन में पढ़ाई करने के लिए जा रहे है तो आपके पास स्टूडेंट वीजा होना आवश्यक हो जाता है. लंदन में पढ़ाई के लिए आपको 1,334 प्रति माह 9 महीने करीब 12.8 लाख रुपये दिखाने होंगे. इसके साथ-साथ बैंक आपकी पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट देखता है कि जो आपके खाते में धनराशि है, वह मेंटेन कर रखी थी या कहीं अचानक से तो नहीं आयी हैं. आपके खाते में कितनी धनराशि है यह बताता है कि आप वहां कितने दिनों के लिए और किस काम के लिए जा रहे हैं.
लंदन में सिंगल विजिटर वीजा 6 महीने तक वैलिड होता है जिसके लिए 10 हजार 719 रुपये लगते हैं. और इसे शॉर्ट टर्म वीजा कहा जाता हैं. इसके अलावा भी बहुत वीजा कैटेगरी होती जैसे कि विजिटर वीजा, स्टूडेंट वीजा वर्क वीजा, बिजनेस वीजा . इन सभी के अलग अलग टर्म्स एंड कंडीशन होती हैं.
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…