Naxalite : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में कोंटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. यह हमला बस्तर संभाग के डोंडरा इलाके में उस वक्त हुआ जब ASP गिरिपुंजे एक गिट्टी खदान में जेसीबी को आग लगाए जाने की घटना के बाद ASP आकाश राव गिरिपुंजे मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

घात लगाकर किया गया हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात नक्सलियों ने कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर स्थित डोंडरा इलाके में एक गिट्टी खदान में खड़ी जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी. घटना की सूचना मिलते ही ASP गिरिपुंजे पुलिस दल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि वे सबसे आगे चल रहे थे और जैसे ही वे जेसीबी के समीप पहुंचे नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर उनका पैर पड़ गया और जोरदार विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनी गई.

घटना में दो अन्य अधिकारी घायल

इस विस्फोट में ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उनके साथ मौजूद कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और TI सोनल ग्वाल भी घायल हुए हैं. तीनों को तत्काल कोंटा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ASP गिरिपुंजे को मृत घोषित कर दिया. घायल अधिकारियों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

16 वर्षों बाद बड़ा बलिदान

बता दें कि बस्तर संभाग में पुलिस के किसी बड़े अधिकारी की शहादत का यह पहला मामला है. इससे पहले वर्ष 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले में तत्कालीन SP विनोद चौबे शहीद हुए थे.