News India 24x7
  • होम
  • Others
  • बड़े पर्दे पर वापसी से पहले काजल का अजय देवगन को लेकर बड़ा खुलासा, कहा-कोई यकीन नहीं करेगा लेकिन…

बड़े पर्दे पर वापसी से पहले काजल का अजय देवगन को लेकर बड़ा खुलासा, कहा-कोई यकीन नहीं करेगा लेकिन…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 13:18:28 IST

Kajol On Ajay Devgn : विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर फिल्म माँ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करनी जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान चौंकाने वाला खुलासे किए हैं.बता दें कि देवगन फिल्म्स के बैनर तले उनके पति अजय देवगन द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में जुटी है.

अजय देवगन के साथ कैसा रहा काम करने का अनुभव

मां में अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को लेकर पुछे गए एक सवाल के जबाव में काजोल ने कहा कि मेरे पति ने मुझे बहुत परेशान किया…. फिल्म के प्रचार अभियान के दौरान काजोल ने अजय देवगन के साथ प्रोफेशनल रूप से काम करने के बारे में खुलकर बात की और काजोल के असली अंदाज में माजाक के साथ कहा कि मुझे इस निर्माता के बारे में क्या कहना चाहिए? मुझे बहुत परेशान और तंग किया है इसने. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा. फिर उन्होंने गंभीर होते हुए कहा कि नहीं.. वह काफी शानदार निर्माता थे. मुझे उनके बारे में यही कहना है. इस दौरान काजोल ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने आमिर खान-राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स के ऑफर को ठुकरा दिया.

काजोल ने लैंगिक भूमिकाओं पर अजय देवगन के नजरिए को याद किया

बातचीत में काजोल ने अपने पति के साथ एक निजी पल साझा किया, जिसमें एक महिला के रूप में विभिन्न भूमिकाओं को निभाने की उनकी क्षमता के लिए उनके पति की प्रशंसा झलकती है. पुरानी बातचीत को याद करते हुए काजोल ने कहा मेरे पति अजय ने एक बार मुझसे कहा था कि तुम बहुत भाग्यशाली हो. जिसका अंदाजा तुम्हें नहीं है… तुम न्यासा (अजय और काजोल की बेटी) की दोस्त बन सकती हो.

27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी माँ

माँ के ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर भी लोग काफी उत्सुक है. फिल्म में काजोल एक ऐसी माँ की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी को एक भयावह अलौकिक शक्ति से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. एक साधारण सड़क यात्रा के रूप में शुरू होने वाली यह यात्रा जल्द ही एक दुःस्वप्न में बदल जाती है जब एक अज्ञात प्राणी उनकी कार पर हमला करता है और उन्हें चंदनपुर के भयानक गाँव में फँसा देता है.