Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नवविवाहिता ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेठ जो हिंदू परंपरा में बड़े भाई के समान पवित्र रिश्ता माना जाता है। उस पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है।

क्या है पूरी घटना

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 को एक युवती की शादी राहुल नाम के युवक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। लेकिन शादी के महज दो दिन बाद, 23 अप्रैल को युवती के साथ उसके जेठ रामकुमार ने कथित तौर पर रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि रामकुमार ने उसे नशीला लड्डू खिलाया,जिसे उसने शादी का प्रसाद बताया था। इसके बाद युवती बेहोश हो गई और रामकुमार ने उसके लगत हरकत की। इसके साथ ही उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पीड़ित परिवार पहुंचा कमिश्नर ऑफिस

पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे जेठ ने मेरे साथ गलत काम किया। वो मेरे लिए बड़े भाई जैसा था, लेकिन उसने मेरा भरोसा तोड़ा। उसने मुझे धमकाया कि वीडियो मेरे पति को दिखा देगा और मेरा घर बर्बाद हो जाएगा। मैं डर के मारे चुप थी, लेकिन अब मैंने अपने परिवार को सब बता दिया। अपनी बहन और पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद 29 अप्रैल को लोनी बॉर्डर थाने में रामकुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई। लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। निराश होकर पीड़िता और उसका परिवार 11 जून को कमिश्नर ऑफिस पहुंचा गया।

पुलिस ने परिवार को दिया आश्वासन

कमिश्नर ऑफिस में पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच कर आरोपी रामकुमार को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाया जाएगा। यह मामला न केवल एक परिवार की पीड़ा को दर्शाता है, बल्कि समाज में रिश्तों की पवित्रता पर भी सवाल उठाता है। जेठ जैसे रिश्ते जो भरोसे और सम्मान का प्रतीक माने जाते हैं, जब विश्वासघात का शिकार बनते हैं, तो समाज में गहरी चोट पहुंचती है।