News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Delhi News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई…द्वारका से 71 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Delhi News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई…द्वारका से 71 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2025 16:28:15 IST

Delhi News : दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने अवैध प्रवास के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत 71 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नाहगरिकों में 47 बांग्लादेशी,17 रोहिंग्या और 7 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं.

पुलिस की संयुक्त टीमों ने इन सभी विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पहले डिटेंशन सेंटर भेजा.हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल और जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन 71 नागरिकों को सभी को FRRO (फॉरेनर रजिस्ट्रेशन ऑफिस) के समक्ष पेश किया गया जहां से इनके डिपोर्टेशन की मंजूरी मिली. इसके बाद इन्हें उनके-अपने देशों को भेजा गया.

अवैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे विदेशी नागरिक

यह कार्रवाई Foreigners Act और Passport Act के तहत की गई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक लंबे समय से राजधानी में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे. फर्जी दस्तावेज बनवाने, अपराध में शामिल होने और झुग्गियों में छिपकर रहने को लेकर इनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं.

स्थानीय लोगों की मदद की अपील

जांच के दौरान यह भी पता चला कि ये विदेशी नागरिक स्थानीय लोगों की मदद से किराए पर मकान लेकर या मजदूरी कर खुद को छुपा रहे थे. द्वारका पुलिस ने स्थानीय खुफिया इनपुट,मकान मालिक सत्यापन अभियान और दस्तावेज जांच के माध्यम से इनकी पहचान की. पुलिस ने कहा है कि यह अभियान जारी रहेगा और दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे किसी भी विदेशी नागरिक को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किराएदारों और घरेलू सहायकों के सत्यापन में सहयोग करें.