Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने 685 ग्राम स्मैक पकड़ा है जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही हैं। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर चेकिंग के करने पर आरोपी हाथ लगा है।
पुलिस के मुताबिक, रोज की तरह नियमित चेकिंग के दौरान एक गाड़ी के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 685 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के साथ सचिन नामक युवक को हिरासत में ले लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया “हमारी टीम रात में रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी एक गाड़ी पर संदेह हुआ। तलाशी के दौरान गाड़ी से 685 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सचिन दिल्ली-एनसीआर में स्मैक की छोटी-छोटी खेप सप्लाई करता था।”
पुलिस के अनुसार, सचिन लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई का नेटवर्क चला रहा था। सचिन का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले भी कई मामलों में पकड़ा गया है। बरामद स्मैक और गाड़ी के साथ-साथ पुलिस अब सचिन के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के अन्य सरगनाओं तक पहुंचा जा सके।
ऋषभ भारद्वाज गाजियाबाद