Bihar Assembly Elections : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को पत्रकारों से बात कहते हुए कहा कि वो खुद को लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में नहीं देखता हूं. उन्होंने संकेत दिए कि वो बिहार की राजनीति में वापसी के लिए तैयार हैं.चिराग पासवान(Chirag Paswan)ने बताया कि उनका राजनीति में आने का मूल उद्देश्य बिहार के विकास में योगदान देना था.पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं खुद को लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में नहीं देखता.राजनीति में आने का एकमात्र कारण बिहार और बिहारी है.मेरा विजन हमेशा ‘बिहार पहले,बिहारी पहले’ रहा है और मैं हमेशा चाहता हूं कि बिहार समृद्ध हो और अन्य विकसित राज्यों के बराबर हो.
मैंने पार्टी के सामने जाहिर की थी अपनी इच्छा : चिराग
गौरतलब है कि हाल ही में हाजीपुर से तीसरी बार लोकसभा सांसद बने चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने संकेत दिया था कि अपने राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए फोकस में बदलाव जरूरी है. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा तीसरी बार सांसद बनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि दिल्ली में यह संभव नहीं होगा. मैंने पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं जल्द ही बिहार लौटना चाहता हूं.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख ने खुलासा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में उनकी संभावित उम्मीदवारी के बारे में आंतरिक चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अभी भी मूल्यांकन कर रही है कि अगर मैं अभी विधानसभा चुनाव लड़ता हूं तो क्या मेरी पार्टी को फायदा होगा…अगर मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर होता है और मेरे गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर होता है, जिसकी संभावना अधिक है, तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.
बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पासवान ने मुख्यमंत्री पद की किसी भी महत्वाकांक्षा के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा बिहार में सीएम पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है.चुनाव के बाद नीतीश कुमार सीएम बनेंगे.उनकी पार्टी बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टी है,जिसमें भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) शामिल हैं.
आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी की पुष्टि नहीं
बता दें कि चिराग की यह टिप्पणी,लोकसभा सांसद अरुण भारती द्वारा बीते दिनों दिए गए एक स्टेटमेंट के बाद आया है.भारती ने कहा था कि चिराग पासवान ने हर मंच से कहा है कि बिहार मेरी राजनीति का केंद्र है…हमने उन्हें राज्य कार्यकारिणी की बैठक में औपचारिक प्रस्ताव दिया था कि उन्हें बिहार आना चाहिए और बड़ी भूमिका निभाने के बारे में सोचना चाहिए.हालांकि पासवान ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि नहीं की है,लेकिन उन्होंने पार्टी के अंतिम फैसले का पालन करने की अपनी इच्छा पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी की इच्छा का पालन करूंगा.अभी तक हमने इस पर चर्चा नहीं की है.