News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ऑपरेशन सिंदूर पर CM भगवंत मान का विवादित बयान, पूछा- क्या ये वन नेशन, वन हसबैंड योजना है?

ऑपरेशन सिंदूर पर CM भगवंत मान का विवादित बयान, पूछा- क्या ये वन नेशन, वन हसबैंड योजना है?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 20:24:08 IST

Operation Sindoor : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की देशभर में चर्चा है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस बड़ी सैन्य कार्रवाई को लेकर अब सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है.

लुधियाना उपचुनाव के प्रचार के दौरान सीएम मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी? क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे ? क्या यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ योजना है? सीएम मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी सिंदूर के नाम पर वोट मांग रही है, लोगों के घरों में सिंदूर भेज रही है. क्या सिंदूर अब राजनीतिक हथियार बन गया है? उन्होंने आरोप लगाया कि इस सैन्य अभियान के नाम का उपयोग भाजपा अपनी भावनात्मक राजनीति के लिए कर रही है और महिला प्रतीकों का मजाक बना रही है.

बीजेपी का पलटवार

सीएम मान के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पंजाब भाजपा प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, भगवंत मान ने सारी हदें पार कर दी हैं. वह बेशर्मी से पूछ रहे हैं, क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे ? यह बयान न सिर्फ राजनीतिक तौर पर गलत है, बल्कि महिलाओं की भावनाओं का भी अपमान है.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी मान के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह देश की सेना और उनके बलिदान का अपमान है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे सशस्त्र बलों की कड़ी मेहनत और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक है. इसे राजनीतिक रंग देना सही नहीं  है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.