CM Yogi special task : उत्तप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनता को एक स्पेशल टास्क दिया है.अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रदेश में दंगाइयों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को सख्त निर्देश दिए. योगी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति हमारी एक जवाबदेही होनी चाहिए. कोई भी संपत्ति किसी राज्य की नहीं होती बल्कि यह समाज की होती है. और जो व्यक्ति इसे नष्ट करने की सोचता है यह ऐसा करता है तो उसको टोकिए.
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके टोकने पर बाज नहीं आ रहा है तो आप उसे कुछ कहने के बदले मोबाइल से उसको वायरल कर सकते हैं, जिसके बाद सरकार अपना काम कर लेगी. सीएम योगी ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति बनाने में मेहनत और जनता का पैसा लगता है.
जिसे नष्ट करने वाला कानून का मुजरिम है. इसलिए पहले उसे रोकिए और अगर नहीं सुने तो मोबाइल से उसका वीडियो वायरल करवाइए. बाकी का काम उसक पोस्टर लगाकर और उससे वसूली का काम सरकार करेगी. उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि फिर कभी भी वो कानून को हाथ में लेने से सौ बार सोचेंगे.
ज्ञात हो कि 12 जून को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया.मेधावियों बच्चों के सीएम ने एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पहले सीएम ने यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय, नवीन भवन सहित 100 करोड़ रुपये से अधिक की दूसरे योजनाओं का शिलान्यास भी किया.