News India 24x7
  • होम
  • Others
  • मेरे साथ साजिश हुई…तेज प्रताप ने लगाया पार्टी पर आरोप,कहा- मेरी जान को खतरा

मेरे साथ साजिश हुई…तेज प्रताप ने लगाया पार्टी पर आरोप,कहा- मेरी जान को खतरा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 15:03:30 IST

Tej Pratap Yadav : बीते दिनों पार्टी ने निकाले जाने के बाद सोमवार को RJD विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहली बार मीडिया में अपनी बात रखी.राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से निकाले जाने को लेकर तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि पार्टी में उनके साथ साजिश हुई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जान को खतरा है और सरकार से सुरक्षा की मांग की.      

4-5 लोगों ने रची साजिश

तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से छह साल के लिए बाहर किए जाने को साजिश बताते हुए कहा कि पार्टी से निकाले जाने की पूरी घटना को बिहार की जनता ने देखा है. तेजप्रताप ने कहा कि वह घुल-मिलकर रहने वाले व्यक्ति हैं और इसी स्वभाव का कुछ लोगों ने फायदा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर बैठे 4-5 लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें परिवार व पार्टी से बाहर करवा दिया. हालांकि तेज प्रताप ने इन कथित साजिशकर्ताओं के नाम लेने से इनकार करते हुए कहा कि मैं पापी लोगों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन उन्हें खुली चुनौती देता हूं. हम जनता के पास जाएंगे और वही हमारा न्याय करेगी.

हमें जान का खतरा है,सुरक्षा बढ़ाई जाए

बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उन्हें जान का खतरा है और उनके दुश्मन हर जगह फैले हुए हैं. उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि जो लोग उनके निजी जीवन को बर्बाद करने पर तुले हैं, उनसे वह किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.

तेजस्वी और लालू पर भी दी प्रतिक्रिया

इस दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और पिता लालू प्रसाद यादव को लेकर तेज प्रताप ने भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को मेरी भी आयु लग जाए.तेजस्वी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बड़ा भाई हूं और छोटे भाई को आशीर्वाद देता हूं. उसका जीवन सफल हो,यही मेरी शुभकामना है.

पार्टी से क्यों बाहर निकाले गए तेज प्रताप

कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट किया था.जिसमें वह एक महिला जिसका नाम अनुष्का यादव के साथ वो नजर आ रहे थे. उन्होंने इस पोस्ट में अनुष्का से अपने प्रेम का इजहार किया था. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और फोटो को एडिट कर वायरल किया गया.इस घटना के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए बाहर कर दिया.