Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस दुखद दुर्घटना में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विमान में कुल 266 लोग सवार थे, जिनमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे. हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का दौरा करने के बाद अस्पताल में भर्ती एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति से मुलाकात करेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की.उन्होंने बताया कि विमान में दुर्घटना के समय लगभग सवा लाख लीटर ईंधन मौजूद था, जिससे विस्फोट इतना भयानक हुआ कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला.

हादसे के कारणों की हो रही जांच

अब इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. एअर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक संयुक्त जांच समिति का गठन किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.विमान दुर्घटना की जांच दो स्तरों पर की जा रही है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति इस त्रासदी के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.