News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ई साला कप नामदे… IPL फाइनल में जीत के लिए RCB पर 750,000 डॉलर का दांव

ई साला कप नामदे… IPL फाइनल में जीत के लिए RCB पर 750,000 डॉलर का दांव

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 17:45:00 IST

IPL final : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.इस हाई वोल्टेज ड्रामा से पहले  कनाडाई रैप स्टार ड्रेक की एक पोस्ट ने सबका ध्यान खिंचा. स्टार ड्रेक ने दावा किया है कि उन्होंने फाइनल में RCB की जीत के लिए लगभग 6.4 करोड़ रुपये का शर्त लगाया है. वैश्विक सट्टेबाजी का भी एक बड़ा हिस्सा बन चुका आईपीएल को लेकर अनुमान है कि पूरे सीजन में एक अरब डॉलर से अधिक का दांव लगाया गया है.

ड्रेक की इंस्टा पोस्ट में क्या

मंगलवार रात होने वाले इस फाइनल से एक दिन पहले ड्रेक ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने आरसीबी पर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए $750,000 (लगभग 6.4 करोड़ रुपये) का बड़ा दांव लगाया है.ज्ञात हो कि क्रिप्टो-बेटिंग प्लेटफ़ॉर्म स्टेक के ज़रिए लगाई गई इस शर्त पर 1.75 का ऑड्स है.जिसका मतलब है कि अगर रजत पाटीदार की टीम IPL 2025 का फाइनल जीत जाती है तो रैपर को 1.3 मिलियन डॉलर (11 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की रकम मिल सकती है. स्टार ड्रेक ने अपने इस पोस्ट पर लोकप्रिय हो चुके आरसीबी के नारे, “ई साला कप नामदे” को शीर्षक दिया. जिसके कारण ना सिर्फ RCB बल्कि  दुनिया भर के प्रशंसक हैरान और उत्सुक हैं.

News India 24x7

फाइनल में बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला

बता दें कि आज यानी की मंगलवार को आरसीबी अपने चौथे फाइनल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना करेगा. ट्रॉफी जीतने का अनुभव नहीं होने के बावजूद भी विराट कोहली के शानदार फॉर्म की वजह से टीम और उनके प्रशंसकों उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. कोहली  ने इस सीजन में 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स भी अपने पहले खिताब के लिए उतनी ही भूखी है.