• होम
  • Others
  • समोसा-जलेबी पर हेल्थ मिनिस्ट्री के अलर्ट की खुल गई पोल, फैक्ट चेक में सामने आई दूसरी खबर

समोसा-जलेबी पर हेल्थ मिनिस्ट्री के अलर्ट की खुल गई पोल, फैक्ट चेक में सामने आई दूसरी खबर

Fact Check Health Ministry alert on Samosa-Jalebi exposed, fact check reveals another news
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2025 19:29:13 IST

Fact Check : बीते दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा,जलेबी और कचौरी जैसे लोकप्रिय भारतीय स्नैक्स को सेहत के लिए हानिकारक बताते हुए चेतावनी जारी की है.इसको लेकर तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे थे.लेकिन अब इस मामले में एक नई बात पता चली है.

क्या है मामला

समोसा, जलेबी और कचौड़ी पर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी  को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल दावों में कहा गया था कि सड़क किनारे बिकने वाले इन व्यंजनों को खाने से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ऐसे दावों को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक करार दिया है. PIB ने साफ किया कि मंत्रालय ने स्ट्रीट फूड या किसी विशिष्ट भारतीय स्नैक के खिलाफ कोई विशेष दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं.

फैक्ट चेक फर्जी निकली खबर

PIB के आधिकारिक फैक्ट चेक X हैंडल के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी, लड्डू या किसी अन्य पारंपरिक भारतीय खाद्य पदार्थों के खिलाफ कोई चेतावनी जारी नहीं की है. PIB ने स्पष्ट किया कि “स्वास्थ्य मंत्रालय की किसी भी एडवाइजरी में इन स्नैक्स को हानिकारक नहीं बताया गया है. यह दावा पूरी तरह गलत है.

ये भी पढ़ें : सिस्टम से हार छात्रा ने की थी आत्महत्या ! ओडिशा में आत्मदाह करने वाली कॉलेज स्टूडेंट की मौत क्या थी वजह

PIB ने की लोगों से अपील

अपने पोस्ट में PIB ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें. PIB ने यह भी सलाह दी कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जानकारी की सत्यता जांचने के लिए उनके फैक्ट चेक हैंडल का उपयोग करें.

अफवाहों से सावधान रहना जरूरी

इस खबर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है. समोसा, जलेबी और कचौरी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने वाले लोग अब बिना किसी चिंता के इन्हें खा सकते हैं.

Tags

Fact Check