News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Hina Khan Wedding : टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने रॉकी जायसवाल से की शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Hina Khan Wedding : टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने रॉकी जायसवाल से की शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

हिना खान
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 19:02:17 IST

New Delhi : ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसोटी जिंदगी शो में अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके इस खुशखबर के बारे में बताया है। हिना और रॉकी ने रजिस्टर्ड मैरिज की है और इस खास मौके की तस्वीरें देखकर प्रशंसक मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में दिखीं

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे एक बेहद खूबसूरत दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इस खास मौके पर हिना ने प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई टिश्यू सिल्क की खूबसूरत ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी है। इस साड़ी की बुनाई में सोने और चांदी के धागों से सदियों पुराने पारंपरिक मोटिफ्स को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है।

हरे रंग की साड़ी के साथ हिना ने हल्के गुलाबी किनारे पर थ्रेडवर्क और जरदोजी कढ़ाई वाला दुपट्टा सिर पर रखा, जो इस लुक को और भी शाही बना रहा था। साड़ी में प्लिटेड गोटा डिटेलिंग ने कपड़े में गहराई जोड़ी, वहीं सॉफ्ट पिंक रंग का घूंघट स्कैलप्ड हेम के साथ इस लुक में एक सपनीला एहसास भर गया। सबसे खास बात यह थी कि साड़ी पर हिना और रॉकी का नाम खूबसूरती से कढ़ाई के साथ लिखा गया था।

News India 24x7

केवल साड़ी ही नहीं, बल्कि हिना के इस शाही लुक को मनीष मल्होत्रा के वारिसी गहनों ने भी और खास बना दिया। हिना ने हाथों से लेकर गले तक कुंदन की खूबसूरत ज्वेलरी पहनी थी। माथे पर टीका, गले में हरे पन्ने का हार और हाथों में कुंदन के सुंदर गहने देखकर वे एक परफेक्ट दुल्हन लग रही थीं। वहीं दूल्हे रॉकी ने भी मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर एक्रू कुर्ता पहना था।

फिल्म और टेलीविजन जगत के कलाकारों तथा प्रशंसकों की ओर से हिना और रॉकी को ढेर सारी बधाई मिल रही है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इस खूबसूरत जोड़े की प्रशंसा कर रहे हैं।