News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Fastag Annual Pass Update : नितिन गडकरी का बड़ा फैसला, मात्र इतने रुपये में बनेंगे पास… जानें कब से होगा शुरू

Fastag Annual Pass Update : नितिन गडकरी का बड़ा फैसला, मात्र इतने रुपये में बनेंगे पास… जानें कब से होगा शुरू

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 13:48:24 IST

New Delhi : फास्टैग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, Fastag सालाना पास की कीमत को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी। जिसको लेकर अब नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देशभर में नई टोल पॉलिसी लाने को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दे दिया है। इस बदलाव के बाद टोल देने वालों को राहत मिलने वाली है। आपके सिर्फ 3000 रुपये में टोल का पास मिल जाएगा। जिससे आपके बार- बार टोल देने का खर्चा भी कम होगा। टोल की पॉलिसी जानने से पहले इसके बारे में कुछ अपडेट जान लेते हैं। आिइये जानते हैं कि इसके लिए यूजर्स को क्या करना होगा।

नितिन गडकरी ने दी जानकारी

सरकार की इस निति के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 से 3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक साल चलेगा। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

आसान ट्रांजैक्शन के साथ टोल भरने में होगी आसानी

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुआ बताया कि सालाना पास के लिए एक्टिवेशन या रिन्युल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक दिया जाएगा, जिसे आप आसानी से यूज कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को अंडरलाइन्ड करेगी और एक ही आसान ट्रांजैक्शन के जरिये टोल पेमेंट को सहज बनाएगी।