अहमदाबाद/गांधीनगर/नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ करते वक्त क्रैश हो गया है। विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, इस दौरान वो एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय रुपाणी समेत 242 यात्री सवार थे।

गृह मंत्री शाह ने सीएम भूपेंद्र से की बात

हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। इस दौरान शाह ने सीएम पटेल को तुरंत अहमदाबाद पहुंचने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे की वजह आई सामने

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के इंजन में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि अभी तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। जांच के बाद ही हादसे की असली वजह पता चल पाएगी।

फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसके अलावा प्लेन हादसे को देखते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।