Gautam Gambhir Mother Cardiac Arrest: इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मां को कार्डियक अरेस्ट आया है। गंभीर को जैसे ही इस बात की खबर मिली वो तुरंत भारत के लिए रवाना हो गए। यह घटना 11 जून को हुई। इंग्लैंड और भारत के बीच में 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।

रेयान टेन को मिली तब तक जिम्मेदारी

सीरीज शुरू होने से एक हफ्ते पहले गौतम गंभीर भारत लौट आये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा, इसी कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा। अब वो 17 जून को टीम से दोबारा जुड़ेंगे। गंभीर की गैर मौजूदगी में सहायक कोच रेयान टेन अभ्यास मैच के दौरान मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल समेत अन्य कोचिंग स्टाफ उनकी मदद करेंगे। गौतम गंभीर को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारी संभाली थी।

गंभीर का प्रदर्शन

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। इसमें 2011 विश्व कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार विश्व कप जीता था। गंभीर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने 37 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 27.41 रहा।

इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

बता दें कि श्रृंखला का पहला टेस्ट, जिसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी नाम दिया गया है, 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में और चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में, पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा।