News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में कारोबारी से 8 करोड़ की धोखाधड़ी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में कारोबारी से 8 करोड़ की धोखाधड़ी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 11:14:31 IST

Ghaziabad News : आजकल ठगों के जाल में फंसने के बाद लोग लाखों रुपये गवा रहे हैं। ऐसे में ताजा मामला कविनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें साझेदारी के नाम पर एक कारोबारी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कविनगर निवासी अनुपम मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में बृजेश अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, तुषार चौधरी, विजय कुमार, अंजू गुप्ता और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इस घटना ने स्थानीय कारोबारी समुदाय में हड़कंप मचा दिया है।

कैसे हुई थी धोखाधड़ी

पुलिस को दी शिकायत में अनुपम मित्तल ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के साथ मिलकर कान्हा फोर्ज कंपनी शुरू की थी, जो धातु की ढलाई का काम करती थी। साझेदारी के तहत कारोबार शुरू हुआ, लेकिन बाद में आरोपियों ने उनकी जानकारी के बिना 50 फीसदी हिस्सेदारी कुंज फोर्जिंग नामक दूसरी कंपनी को हस्तांतरित कर दी। इसके चलते अनुपम मित्तल को साझेदारी से अलग होने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि साझेदारी के समझौते के तहत उन्हें 8.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था, लेकिन आरोपियों ने केवल 2.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा, कंपनी के लिए लिए गए 5 करोड़ रुपये के लोन को भी आरोपियों ने दूसरी फर्म के खाते में ट्रांसफर कर दिया, जिससे अनुपम मित्तल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए कविनगर पुलिस ने अनुपम मित्तल की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता से साक्ष्य मांगे गए हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।