Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) कमिश्नरेट की स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गई है।
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में अफीम की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर स्वाट टीम ने थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में जाल बिछाया और संदिग्ध तस्कर संतोष यादव को 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष यादव, जो झारखंड के लातेहार जिले का निवासी है, ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। संतोष ने बताया कि उसने केवल सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और आर्थिक तंगी के कारण मजदूरी शुरू की थी। गाँव में खेतों में काम करने पर उसे मात्र 350 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, जो परिवार के खर्चों के लिए पर्याप्त नहीं थे। इसके बाद वह बिहार के गया में मजदूरी करने लगा, जहां रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात छोटू यादव नामक व्यक्ति से हुई।
छोटू यादव ने संतोष को अफीम तस्करी का लालच दिया और बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में अफीम की सप्लाई करने पर प्रति खेप 20,000 रुपये मिलेंगे, साथ ही यात्रा का खर्च भी अलग से दिया जाएगा। इस लालच में आकर संतोष ने तस्करी शुरू की और पिछले छह महीनों से बरेली, बदायूं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में अफीम की सप्लाई कर रहा था।
ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद
ये भी पढ़े- सीएम योगी का बड़ा बयान : भगवा गमछा पहनकर ‘या अल्लाह’ बोलने वालों की खैर नहीं, फेक अकाउंट पर होगी कार्रवाई