Haryana News : आजकल किसी भी समय और कहीं भी भूकंप (Earthquake) आना आम बात हो गई है। पूरी दुनिया में भूकंप के झटकों से लोगों के जेहन में डर बैठ गया है। बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं जिस कारण लोगों को किसी अनहोनी का डर सताते रहता है। अब इस बीच अब हरियाणा की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटके से कांप गई है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कि भूकंप की तीव्रता कितनी मापी गई।
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी से जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजकर 46 मिनट पर रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये भूकंप हल्के स्तर का था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 दर्ज की गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र रोहतक जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में मिला है। अच्छी बात ये रही कि इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। सब कुछ एकदम ठीक है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 10 दिन से भी कम समय में हरियाणा में ये तीसरा भूकंप आया है। इससे पहले बीते शुक्रवार को राज्य के झज्जर जिले के पास 3.7 की तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले झज्जर जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटके दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए थे।
आपको बता दें कि धरती के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।