News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक ने की संसद के विशेष सत्र की मांग, जानिए PM मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक ने की संसद के विशेष सत्र की मांग, जानिए PM मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 22:06:48 IST

INDIA Alliance Meeting : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर की गई ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई को लेकर देश में लगातार राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में ब्लॉक के 16 प्रमुख विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाने के लिए मांग की जानी चाहिए.

बता दें कि इस मांग को लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र भी भेजा है. पत्र में कहा गया है कि जब सरकार पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दे रही है, तो संसद को इससे वंचित क्यों रखा गया है?

News India 24x7

INDIA ब्लॉक की बैठक में ये दल रहे मौजूद  

INDIA ब्लॉक की बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), सीपीआई (एम), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), सीपीआई, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) और सीपीआई (एमएल) शामिल रहे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मुद्दे पर अलग से प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है. हलांकि मीडिया सूत्रों के अनुसार वह भी विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग का समर्थन कर रही है.

नेताओं की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बैठक को लेकर कहा कि हमने पहले भी सरकार और सेना को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पूरा समर्थन दिया है. अब जब सीजफायर की बात सामने आ रही है, तो जरूरी है कि संसद को इस पर विस्तृत जानकारी दी जाए. वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने सवाल उठाया कि आप पूरी दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफ कर रहे हैं, लेकिन संसद को नहीं. क्या यह लोकतंत्र के अनुकूल है? शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने तीखे शब्दों में कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के कहने पर युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या विपक्ष के कहने पर संसद का विशेष सत्र नहीं बुला सकते? क्या हमें अब डोनाल्ड ट्रंप से कहकर संसद बुलवानी होगी?