News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में कर्ज चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी, रीयल बनाने के लिए हायर किए लोग…

गाजियाबाद में कर्ज चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी, रीयल बनाने के लिए हायर किए लोग…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 18:01:45 IST

Ghaziabad News : थाना कविनगर क्षेत्र के अंतर्गत 16 तारीख को एक कंपनी के मैनेजर अमित से 8.15 लाख की लूट होने की खबर सामने आई थी। इस सूचना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मैनेजर का कहना था कि वह पैसे बैंक में जमा करने जा रहा था, इसी दौरान कविनगर फ्लावर के नीचे एक बाइक पर दो लोग आए और उन्होंने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर और पिस्तौल दिखाकर पैसे से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने टीमों का गठन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को रवाना किया की।

ऐसे रची अपने ही साथ की लूट की कहानी

इस घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब आरोपी पकड़े गए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए देर रात कवि नगर पुलिस ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिसे पैसे से लूट के 4 लाख 30 हज़ार बरामद हुए। पुलिस ने उनके पास से तमंचे, पिस्टल और 2 मोटरसाइकिल बरामद की है जो घटना में इस्तेमाल हुई थी। इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड अमित मैनेजर था जिसने लूट की सूचना पुलिस को दी थी। दरअसल अमित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह प्लानिंग बनाई कि मैं पैसा लेकर बैंक में जमा करने जाऊंगा इसी दौरान तुम लोग मेरे साथ लूट करके चले जाना और पैसे का बाद में बटवारा कर लेंगे। उसने अपने दोस्तों को यह भी बताया था कि मैं किस रास्ते से होकर जाऊंगा।

कर्ज चुकाने के लिए अपनाया क्राइम का रास्ता

उसने यह प्लानिंग इसलिए की थी कि उसे पर काफी कर्जा हो रखा था जिस वजह से उसने यह सारी प्लानिंग की।  इस पूरे मामले में उसने 6  लोगों को अपने साथ शामिल किया। इन सभी पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि मैनेजर अमित को गिरफ्तार कर लिया है और सभी 6 घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद