News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में दिनदहाड़े लूट : आंखों में लाल मिर्च झोंककर कैशियर से बदमाशों ने छीने 8 लाख

गाजियाबाद में दिनदहाड़े लूट : आंखों में लाल मिर्च झोंककर कैशियर से बदमाशों ने छीने 8 लाख

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 15:05:38 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कोल्ड स्टोरेज के कैशियर से बाइक सवार बदमाशों ने 8 लाख 15 हजार रुपए लूटे हैं। बदमाशों ने कैशियर की आंखों में मिर्च झोंककर पैसे छीने हैं। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना मिलते है आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। ऐसे पुलिस को चुनौती देकर दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

कब और कैसे हुई घटना

सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर भाष्कर वर्मा के अनुसार, सोमवार को थाना क्षेत्र कविनगर में एक लूट की सूचना प्राप्त हुई की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया गया कि अजंता कोल्ड स्टोरेज लाल कुआं के मुनीम अमित कुमार के द्वारा 8 लाख 15 हजार रुपये ले जा रहे थे। नेहरु नगर अंडर पास पहुंचते ही एक बाइक सवार पर तीन 3 लड़के सवार होकर आए। जिन्होंने अमित की आंख में मिर्ची झोंकी दी। अमीत अभी कुछ समझ पाता तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया है, पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।