News India 24x7
  • होम
  • Others
  • यूपी में देवर के खातिर बन गई कातिल, अपने ही पति को ऐसे दी खौफनाक मौत

यूपी में देवर के खातिर बन गई कातिल, अपने ही पति को ऐसे दी खौफनाक मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 11:44:12 IST

Uttar Pradesh News : सोनम के पति की हत्या के मामले के बाद देश के अलग अलग शहरों में पति को मारने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। बॉयफ्रेंड का इश्क इनके इन शादीशुदा महिलाओं के सिर इस कदर चढ़ गया है कि पति तो छोड़ो बच्चों तक को मार दे रही हैं। ऐसी ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जिसमें प्रेमी देवर के खातिर उसके साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। बताया जा रहा है कि दोनों के शादी होने से पहले से अवैध संबंध थे। पति को जब इस बात का पता लगा तो उसने इसका विरोध किया। विवाद ज्यादा बढ़ने पर देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया।  

देवर के प्यार में रच डाली हत्या की वारदात

दरअसल, ऋषि और ललिता की अरेंज मैरिज हुई थी। लेकिन ललिता के देवर नीरेश के साथ संबंध थे। पति को दोनों की करतूत का पता लग गया था तभी से दंपति के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस का अनुसार, 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है।जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी।

24 घंटे आरोपियों को भेजा जेल

एसपी ग्रामीण ने बताया कि तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।