News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ईरान की इस खतरनाक जेल में कैदी भी मांगते हैं मौत, अब इजरायल ने कर दिया हमला

ईरान की इस खतरनाक जेल में कैदी भी मांगते हैं मौत, अब इजरायल ने कर दिया हमला

Iran-Israel War
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 19:04:48 IST

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच इजरायल ने तेहरान की सरकारी इमारतों को भी निशाना बनाया है। इसमें बड़ी बात यह है कि इन इमारतों में एक ऐसी जेल भी को भी निशाना बनाया गया है जिसमें कैदी खुद के लिए मौत मांगने लगते हैं। इजरायली सेना का दावा तो यह भी है कि मिसाइल और ड्रोन से तेहरान में पैरामिलिट्री रिवोलूशनरी गार्ड के मुख्यालय को भी तबाह कर दिया गया है। जिसको लेकर इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया, ईरान के तानाशाह को सजा दी जाएगी।

अमेरिका ने किया था परमाणु ठिकानों को तबाह

दरअसल, ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकाने फोर्दो पर सोमवार को इजरायल ने हमला कर दिया था। वहीं इससे पहले अमेरिका ने फोर्दो, नतांज और इस्फहान के परमाणु ठिकानों को तबाह किया था। अमेरिका ने इस ऑपरेशन को’मिडनाइट हैमर’नाम दिया था। जबकि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और सरकारी इमारतों को दिन में ही निशाना बनाया है। वहीं ईरान के अधिकारियों का कहना है कि परमाणु ठिकानों को खाली कर दिया गया है।

जेल के गेट पर इजरायल का हमला

वहीं, ईरान की जिस जेल के गेट पर इजरायल ने हमला किया है उसका नाम एविन है। यह जेल काफी कुख्यात मानी जाती है। बताया जाता है कि पश्चिमी देशों के कैदियों को भी इसी जेल में रखा जाता है। ईरान इनका इस्तेमाल पश्चिमी देशों से सौदेबाजी के लिए करता है। बड़ी बात यह है कि इस एविन जेल पर सीधा खामेनेई का कंट्रोल है। जहां रेवोलूशनरी गार्ड के जवान सीधा आयतुल्लाह अली खामेनेई को रिपोर्ट करते हैं।

मौत की भीख मांगते हैं कैदी

रिपोर्ट्स की मानें तो तेहरान की एविन जेल में कैदियों को इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वो मौत की भीख मांगने लगते हैं। जेल के अंदर का मंजर इतना खतरनाक है कि कैदी कांप उठते हैं। इसी जेल में महिलाओं को भी नरक से भी बदतर जिंदगी बितानी पड़ती है। साल 2023 में इस जेल से बाहर आने के बाद मर्जिया अमीरिजादेह नाम की एक महिला ने जेल के बारे में कई खुलासे किए थे।

महिलाओं पर हमला करते हैं पुरुष

मर्जिया के मुताबिक, जेल में महिलाओं को अक्सर पीटा जाता है और महिलाओं पर पुरुष हमला करते हैं। इतना ही नहीं,कोई भी गलती करने वाले कैदी को सरेआम मार दिया जाता है। साथ ही हत्या करते वक्त बाकी कैदियों को भी देखने के लिए बुलाया जाता है जिससे कि उनके मन में डर बैठ जाए।

कैदियों को हो जाती है बीमारी से मौत

मर्जिया ने बताया था कि उसकी एक साथी कैदी को पूछताछ के लिए अलग कमरे में ले जाया गया था। उस कमरे का माहौल बेहद डरावना था। छत से लाशों को लटकाया गया था। जेल में कैदियों को इतना खराब और सड़ा हुआ खाना दिया जाता है कि बहुत सारे कैदियों की बीमारी से मौत हो जाती है। पूरी जेल में चूहों और कॉक्रोचों का आतंक है। तेहरान की इस जेल पर UN और अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं।

चश्मदीदों ने बताई पूरी बात

ईरान के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक,ईरान ने इस हमले को अपने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ की नई लहर बताया और कहा कि यह इजराइली शहरों हाइफा और तेल अवीव को निशाना बना रहा था।साथ ही यरुशलम में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गई। हालांकि, नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। लेकिन ईरान में चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर में तेहरान के आसपास के इलाकों में इजराइली हवाई हमले हुए। यह तो स्पष्ट नहीं था कि किस चीज को निशाना बनाया गया था।

ट्रंप ने तेहरान को दी चेतावनी

बता दें, अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों -फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर रविवार को हुए हमले को एक बार में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने वाला बताया,लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान जवाबी कार्रवाई करता है तो और भी हमले किये जाएंगे।