News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ईरान में फंसे इन देशों के नागरिकों को भी वापस लाएगा भारत, जानें कौन से हैं वो देश?

ईरान में फंसे इन देशों के नागरिकों को भी वापस लाएगा भारत, जानें कौन से हैं वो देश?

Iran-Israel War
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 21:48:48 IST

Iran-Israel War: इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध के बीच भारत सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत ईरान में फंसे 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान शनिवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। भारतीय नागरिकों को लेकर ये विमान ईरान के मशहद से रवाना हुआ था जो कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा।

ऑपरेशन सिंधु के तहत लाया जाएगा भारत

वहीं, अब ईरान में भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर इन देशों के नागरिकों को भी ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत लाया जाएगा। वहीं इस मदद के लिए नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया। साथ ही इस मदद को भारत और नेपाल के मजबूत रिश्तों के लिए एक बड़ा उदाहरण बताया।

MEA प्रवक्ता ने किया पोस्ट

भारतीय नागरिकों के वापस आने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x) पर एक पोस्ट शेयर किया। अपनी इस पोस्ट में जायसवाल ने ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में भारत पहुंचने के बाद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।

शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचा विमान

रणधीर जायसवाल ने लिखा, “ईरान के मशहद से 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान 21 जून को शाम 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचा है।” जायसवाल ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 827 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी हो चुकी है।

तुर्केमेनिस्तान के अश्गाबात से भरी थी उड़ान

वहीं, ऑपरेशन सिंधु के तहत ही 21 जून की सुबह 3 बजे 517 भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से एक अन्य विमान नई दिल्ली में लैंड हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित वापस उनके घर लाया जा रहा है।

18 जून को लॉन्च हुआ था ऑपरेशन सिंधु

बता दें कि भारत सरकार ने मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान दोनों देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार यानी 18 जून, 2025 को ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत ईरान से सबसे पहले 110 भारतीय नागरिकों का पहला बैच सुरक्षित भारत पहुंचा था।