News India 24x7
  • होम
  • Others
  • बेंगलुरू में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने दिया MayDay का मैसेज

बेंगलुरू में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने दिया MayDay का मैसेज

Emergency Landing
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 19:06:26 IST

Emergency Landing: अहमदाबाद विमान हादसे में 275 लोगों की जान गई थी। जिसके बाद अब एक और हादसा होते-होते बचा है, जहां इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक, ईंधन कम होने की वजह से फ्लाइट के पायलट ने Mayday का भी मैसेज भेजा था। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि विमान बेंगलुरु में सुरक्षित लैंड कर गया। यह पूरी घटना गुरुवार की है। जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

पद से हटाया गया पायलट

वहीं, इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग और MayDay मैसेज के बाद पायलट को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि पायलट Mayday का मैसेज ऐसे समय पर भेजते हैं जब उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है। ऐसे में ATC को MayDay मैसेज भेजकर उन्हें विमान के लिए आई इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी जाती है। इतना ही नहीं, अहमदाबाद में हुए हादसे के दौरान भी पायलट ने ATC को MayDay का मैसेज दिया था। जिसके बाद ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। तब तक विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। जिस वक्त हादसा हुआ तो उस वक्त विमान में 242 लोग सवार थे और एक शख्स के अलावा बाकी सभी की मौत हो गई।

तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश

इसी बीच, नागरिक उड्डयन नियामक ने एयर इंडिया को ‘प्रणालीगत विफलताओं’ के लिए तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। हालांकि DGCA के निर्देश में यह नहीं बताया गया है कि यह अहमदाबाद में 12 जून को हुई दुर्घटना से जुड़ा है या नहीं। DGCA की ओर से कहा गया है कि एयरलाइन के स्वैच्छिक खुलासे चालक दल के शेड्यूलिंग, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में प्रणालीगत विफलताओं की ओर इशारा करते हैं।

10 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश

नियामक की ओर से कहा गया कि एयर इंडिया को आदेश में नामित 3 अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने, अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और 10 दिनों के भीतर उठाए गए कदमों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। भविष्य में उल्लंघन के परिणामस्वरूप लाइसेंस निलंबन भी हो सकता है। एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि उसने आदेश को लागू कर दिया है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूर्ण पालन हो।”