RCB Vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है.
अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान में उतरी RCB की शुरुआत भले ही धमाकेदार नहीं रही, लेकिन विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 35 गेंदों में 43 रन बनाए. हालांकि कोहली के अलावा RCB का कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. पंजाब के गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ से बेंगलुरु की रफ्तार पर ब्रेक लगाया. वहीं RCB की पारी में जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 240 का स्ट्राइक रेट से 24 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 190 के पार पहुंचने में सफल रही.
काइल जेमिसन और अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. खास बात यह रही कि अर्शदीप को उनके तीनों विकेट अंतिम ओवर में मिले, जिससे RCB अंतिम ओवरों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई.
IPL के 18वें सीज़न में यह पहली बार है जब RCB और PBKS दोनों फाइनल में पहुंची हैं. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB पहली बार फाइनल खेल रही है, जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब भी पहली बार खिताबी मुकाबले में उतरी है. दोनों फ्रेंचाइजी को IPL ट्रॉफी का स्वाद अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि वर्षों की निराशा को तोड़ने की लड़ाई भी है.