News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ट्रंप को मारने की साजिश कर रहा ईरान…इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का दावा

ट्रंप को मारने की साजिश कर रहा ईरान…इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का दावा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 09:37:25 IST


Benjamin Netanyahu : ईरान और इजरायल के बीच बीते 72 घंटों से जारी लड़ाई के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या करना चाहता है. इस दौरान नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान ने उन्हें मारने की भी कोशिश की थी और उन्होंने खुद को ट्रंप का “जूनियर पार्टनर” बताया

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा..

रविवार को फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश कर रहा है.प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए अमेरिका को खतरा मानता है इसलिए वो उनकी हत्या करना चाहता है.

ईरान पर हमला

साक्षात्कार के दौरान उन्होंने ईरान के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई को उचित ठहराने का प्रयास करते हुए कहा कि जो लोग अमेरिका मुर्दाबाद का नारा लगाते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप की दो बार हत्या करने की कोशिश करते हैं, बेरूत में आपके 241 मरीन को मार डालते हैं, अफगानिस्तान में हजारों अमेरिकी सैनिकों को मार डालते हैं और घायल कर देते हैं उनके पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी है कि ट्रंप की हत्या का प्रयास सीधे ईरान से किया जा रहा है तो नेतन्याहू ने कहा कि अपनी खुफिया जानकारी के माध्यम से हां, वे प्रॉक्सी के माध्यम से उन्हें मारना चाहते हैं.

ट्रम्प पर दो बार हत्या का प्रयास

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार करते समय ट्रम्प पर दो बार हत्या का प्रयास किया गया था. दोनों बार उन पर हुए हमले विफल हो गए. फिर जब राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आया तो ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए…