नई दिल्ली। इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों को झेल रहे ईरान को अब नया डर सता रहा है। ईरानी सरकार को डर है कि इजरायल ने जैसे हिजबुल्लाह के लड़ाकों को खत्म करने के लिए पेजर अटैक किया था, वैसे ही हमला वो ईरान में भी कर सकता है। इसी खतरे को देखते हुए ईरान ने अपने सरकारी अधिकारियों को फोन से दूर रहने का फरमान जारी किया है।
ईरानी सरकार के इस फरमान में कहा गया है कि सरकारी अधिकारी और उनकी सुरक्षा में तैनात लोग पब्लिक कम्युनिकेशंस और टेलीकम्युनिकेशंस का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। ईरान के साइबर सुरक्षा कमांड की तरफ से इन उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है।
इजराइल का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड ईरान को सबसे ज्यादा डरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान को डर है कि इजरायल टार्गेटेड मर्डर के लिए मोबाइल का प्रयोग कर सकता है। इसके अलावा मोबाइल फोन के जरिए ईरान के सैन्य अधिकारियों को ट्रैक भी किया जा सकता है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों के खिलाफ पेजर अटैक कर इजराइल अपनी क्षमताओं को पहले भी दिखा चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने हाल ही में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को उनके फोन की लोकेशन ट्रैक करके मारा है। यही वजह है कि ईरान ने सभी अधिकारियों को ट्रैक हो जाने वाली डिवाइस का प्रयोग नहीं करने के लिए कहा है। अधिकारी एंटी ट्रैकिंग डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।