News India 24x7
  • होम
  • Others
  • 150 मिसाइलें …राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों का हाल बेहाल, तस्वीरों में देखिए ईरान का इजराइल पर पलटवार

150 मिसाइलें …राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों का हाल बेहाल, तस्वीरों में देखिए ईरान का इजराइल पर पलटवार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 09:51:18 IST

Israel Iran Arystrike : मध्य पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष ने अब एक खतरनाक मोड़ ले लिया है. इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान के परमाणु ठिकानों और मिलिट्री स्टेशनों को निशाना बनाया. इसके जवाब में ईरान ने शनिवार को 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागीं.

ईरान-इजराइल तनाव चरम पर

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं ईरान ने दावा किया है कि उसने इस जवाबी हमले में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है. इजराइली हमले में ईरान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 78 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर शामिल हैं. वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

News India 24x7

बैलिस्टिक मिसाइलों से जवाबी हमला

शुक्रवार सुबह 5:30 बजे इजराइल ने ईरान के कई परमाणु ठिकाने और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया. जिसके बाद फिर हमले के जवाब में ईरान ने भी दोपहर में 100 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए लेकिन इजराइली रक्षा प्रणाली ने इन्हें मार गिराया. इसके बाद फिर शनिवार को ईरान ने 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं.

Israel Iran Arystrike : देखिए तस्वीर

News India 24x7
News India 24x7
News India 24x7
News India 24x7
News India 24x7
News India 24x7

Tags