नई दिल्ली। इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने ईरान की राजधानी तेहरान पर जोरदार बमबारी की है। इजरायल ने ईरानी सेना के ठिकानों, बड़े अधिकारियों और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है। ख़बर है कि इन हमलों में ईरान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की मौत हो गई है।

इजरायल का बयान

इजरायल ने शुक्रवार की सुबह इन हमलों की पुष्टि की। इजरायल ने कहा कि तेहरान से मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका को देखते हुए उसने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की है। इजरायल के एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, IDF (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

नेतन्याहू ने ये कहा

वहीं इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनके देश ने ईरान में परमाणु हथियार बना रहे वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है। उधर, ईरान के सरकारी अख़बार ‘नूर न्यूज़’ ने इजरायली हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह तेहरान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में विस्फोट होने की जानकारी मिली है।