News India 24x7
  • होम
  • Others
  • पाकिस्तान में मिलती थी ज्योति मल्होत्रा को कड़ी सुरक्षा, वीडियो वायरल

पाकिस्तान में मिलती थी ज्योति मल्होत्रा को कड़ी सुरक्षा, वीडियो वायरल

jyoti malhotra
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 16:36:52 IST

हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जब से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं, तब से हर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं…इसी बीच अब एक यूट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योति पाकिस्तान के लाहौर स्थित मशहूर अनारकली बाजार में घूमती नजर आ रही है…इस दौरान उनके आसपास 5 से 6 गनर भी नजर आ रहे हैं जो वीडियो शूट के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं…ज्योति मल्होत्रा के इस वीडियो के वायरल होने से अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के अंदर इतनी पावर कैसे मिली कि उन्हें 6 गनर सुरक्षा देते रहे थे…

स्कॉटलैंड के यूट्यूबर ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, यह पूरा वाक्या स्कॉटलैंड के एक यूट्यूबर कैलम मिल के वीडियो में दर्ज है…जो खुद भी एक टूर व्लॉगर है…जो अक्सर पाकिस्तान समेत कई देशों के वीडियो बनाते दिखते हैं…उन्होंने अनारकली बाजार घूमते हुए यूट्यूब पर जो अपना वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी कुछ पल की ज्योति मल्होत्रा से भी मुलाकात दिखती है…हालांकि न्यूज इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो में यूट्यूबर से बात करती नजर आ रही ज्योति

इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल से पूछती हैं कि आप कितनी बार पाकिस्तान आए हैं… जिस पर वह कहते हैं- मैं यहां 5 बार आ चुका हूं… जिसके बाद ज्योति कहती हैं कि मैं भारत से हूं और कभी वहां भी आइए…इसके बाद कैमल मिल पूछते हैं कि आपको पाकिस्तान में आकर कैसा लग रहा है…यहां के लोगों का व्यवहार कैसा है… इस पर ज्योति मल्होत्रा कहती हैं- शानदार…

वीडियो में ज्योति को कवर करते दिख रहे गनर

बस इतना कहते ही वह आगे बढ़ जाती हैं तो उनके साथ 6 गनर भी उन्हें कवर करते दिखते हैं…यही नहीं इसके बाद यूट्यूबर कैलम मिल ने कहा कि आखिर इनके साथ इतने लोग हथियार लेकर क्यों हैं…कैलम मिल भी व्लॉगर हैं और वो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं…उनके वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के साथ जो गनर दिखते हैं, उन्होंने जैकेट्स पहनी हुई हैं, जिन पर लिखा होता है- No Fear। इसके बाद ज्योति मल्होत्रा भी अपना एक वीडियो शूट करती हैं.