Language Dispute
Language Dispute:महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पालघर जिले में एक ऑटो चालक को उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा पर टिप्पणी करने पर पीटा है। शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं का चालक के साथ बदसलूकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी ऑटो चालक का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स उससे मराठी बोलने को कहता है तो जिसके जवाब में ड्राइवर बार-बार कह रहा था कि वह हिंदी बोलेगा।
वहीं, रविवार को पुलिस ने वीडियो को देखने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत (Language Dispute) नहीं मिली है, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। शिवसेना यूबीटी के एक स्थानीय पदाधिकारी का दावा है कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है, मराठी भाषा और राज्य का अपमान करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल, पालघर के विरार में रहने वाले ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जाता है कि वायरल हुए वीडियो में उसने बार-बार कहा कि हिंदी नही बोलूंगा। जिसको लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।
यह भी पढ़ें: 6 महीने में 9 बड़े कारोबारियों की हत्या, क्या बिहार में लौट रहा जंगलराज…!
जिसके बाद शनिवार को एक नया वीडियो सामने आया। नए वीडियो में शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप सड़क पर ऑटो ड्राइवर को थप्पड़ मार रहा है। इन कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कहा गया। इसको लेकर घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना यूबीटी के नेता उदय जाधव ने इस कार्रवाई को सही ठहराया।
यह भी देखें: Ahemdabad Plane Crash: विमान हादसे में बड़ा खुलासा , AAIB की रिपोर्ट आई सामने |
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…
सावन का महीना आते ही शिव भक्तों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने…
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में…
भारत में चार धाम यात्रा (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) को सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा…
ईडी की यह मनी लॉन्ड्रिंग जांच गुड़गांव पुलिस द्वारा 2018 में दर्ज एक एफआईआर पर…