News India 24x7
  • होम
  • Others
  • लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने दिया था पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम, पनाह देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने दिया था पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम, पनाह देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 12:22:39 IST

Pahalgam Terror Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में दो स्थानीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन नागरिकों पर पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों को शरण देने का आरोप है.

पहलगाम का रहने वाला है दोनों आरोपी

NIA द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेज अहमद जोथर (निवासी बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (निवासी हिल पार्क, पहलगाम) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि इन दोनों ने LAT से जुड़े तीन आतंकियों को न सिर्फ आश्रय दिया, बल्कि भोजन और अन्य रसद सहायता भी उपलब्ध कराई.

NIA की यह कार्रवाई केस नंबर RC-02/2025/NIA/JMU के तहत की गई है, जिसे उस आतंकी हमले के बाद दर्ज किया गया था.जांच एजेंसी के मुताबिक परवेज और बशीर ने हमले से पहले आतंकियों को हिल पार्क क्षेत्र में मौसमी झोपड़ी (ढोक) में छिपा कर रखा था.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हमलावरों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की. NIA का कहना है कि आतंकवादियों ने जानबूझकर बैसरन घाटी में धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया. यह हमला हाल के वर्षों में कश्मीर में हुआ सबसे क्रूर आतंकी हमला माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हुए थे. परवेज और बशीर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल व्यापक साजिश की जांच जारी है और एनआईए अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है.