नई दिल्ली । पश्चिम एशिया में स्थिति और अधिक विस्फोटक हो गई है. इजरायल ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई करते हुए ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर व्यापक हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलों की पुष्टि खुद इजरायली अधिकारियों ने की है और ईरान की राजधानी तेहरान में भी जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं. बता दें कि
इजरायल द्वारा यह हमला तब शुरू किया गया है जब अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर बातचीत विफल हो चुकी है.जिसके बाद से एक बार फिर पूरा मिडिल ईस्ट युद्ध की कगार पर खड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ इजरायली सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ईरान के पास अगले कुछ ही दिनों में 15 परमाणु बम बनाने की पर्याप्त सामग्री है. इसी आशंका के चलते इजरायल ने आत्मरक्षा के तहत दर्जनों ठिकानों पर हमला करने की पुष्टि की है. इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल द्वारा किया गया यह हमला पूरी तरह आत्मरक्षा की कार्रवाई है. हमें आशंका है कि अब ईरान मिसाइल और ड्रोन हमले के ज़रिये जवाब दे सकता है. इसलिए हमने आपातकाल घोषित कर दिया है और एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है.
वहीं इस हमले के बाद अमेरिका ने कार्रवाई से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है. वॉशिंगटन ने तेहरान को संदेश देते हुए कहा कि यह इजरायल की स्वतंत्र सैन्य कार्रवाई है और इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है.
तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में कई बड़े हमले हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:
इजरायली हमलों में तेहरान के बाहर भी कई सामरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया