Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) की महापौर सुनीता दयाल (Mayor Sunita Dayal) ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में सड़क, सीवर लाइन, नाला निर्माण और महिलाओं के लिए पिंक शौचालय जैसी योजनाएं शामिल हैं।
वार्ड 15, विजय नगर, प्रताप विहार में पिंक बूथ के समीप पिंक शौचालय का लोकार्पण किया। इस शौचालय में महिलाओं के लिए 5 रुपये में सेनेटरी पैड, फीडिंग रूम और स्नानघर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। देखरेख के लिए महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी। वार्ड 12 में कस्सावन मोहल्ला और डासना गेट से मालीवाड़ा चौक तक 4 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन और सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। महापौर ने बताया कि पुरानी सीवर लाइन के कारण मोहल्ले में जलभराव की समस्या थी, जिसे इस परियोजना से दूर किया जाएगा।
वार्ड 22 और 39 में भाटिया मोड़ से गुलमोहर गार्डन तक 1 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण का शिलान्यास हुआ। यह नाला पहले कच्चा था, जिसके कारण बारिश में जलभराव होता था। नए नाले से इस समस्या का स्थायी समाधान होगा। वार्ड 36 में प्रहलाद गढ़ी गांव के मुख्य मार्ग पर 1 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण शुरू किया गया। महापौर ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से इस सड़क की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश में बारिश से तबाही, गंगा और यमुना नदी के किनारे 200 से ज्यादा गांव में भरा पानी