Delhi/Meerut News : दिल्ली से मेरठ की दूरी अब एक घंटे की रह गई है। NCRTC ने सोमवार को दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम स्टेशन तक पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया। देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत के सफल ट्रायल के बाद सभी में खुशी की लहर है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अपने इन प्रोजेक्ट के जरिए वो कर दिखाया, जो भारत में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। NCRTC मेरठ मेट्रो के ऑपरेशन के लिए नमो भारत के मार्ग का ही इस्तेमाल करने वाला है। आपको बता दें कि मेरठ मेट्रो उन्हीं पटरियों पर दौड़ेगी, जिस पर नमो भारत रैपिड ट्रेनें दौड़ेंगी।
कुल इतने स्टेशनों से होकर गुजरेगी मेरठ मेट्रो
जानकारी के लिए बता दें कि नमो भारत रैपिड ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक चलाने वाली है। नमो भारत ट्रेन अब जल्द ही सराय काले खां से मोदीपुरम तक की यात्रा शुरू करेगी। जिसके बाद दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड ट्रेन का ये पूरा कॉरिडोर दिल्ली के जंगपुरा से शुरू होकर मोदीपुरम में खत्म होगा। अब इन सब से सबसे सोचने वाली बात ये है कि एनसीआरटीसी मेरठ मेट्रो के संचालन के लिए नमो भारत के इंफ्रा का ही इस्तेमाल करेगा। इस कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों में मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं।
नमो भारत के इन 4 स्टेशनों पर आएगी मेरठ मेट्रो
मेरठ मेट्रो नमो भारत के 4 स्टेशनों- मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम पर रफ्तार भरने वाली है। जिससे आप मेरठ मेट्रो के यात्री नमो भारत के लिए इंटरचेंज कर सकेंगे। इसके लिए, एनसीआरटीसी इन 4 स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कर रहा है। इन स्टेशनों पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं।