News India 24x7
  • होम
  • Others
  • मोदी सरकार के 11 साल पूरे… एक दशक में तेज हुई या थम गई देश की रफ्तार ?

मोदी सरकार के 11 साल पूरे… एक दशक में तेज हुई या थम गई देश की रफ्तार ?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2025 10:51:49 IST

Modi Sarkar Ke 11 Saal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने आज 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। 26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो देश को इस नई सरकार से बदलाव की उम्मीद थी और अब इस सरकार ने एक दशक से अधिक का समय पूरा कर लिया है. इन वर्षों में भारत के सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक परिदृश्य को एक नया आकार देने के लिए सरकार ने प्रमुख योजनाओं, संरचनात्मक सुधारों, और राजनीतिक निर्णयों पर विस्तार के साथ कई बड़े और ऐतिहासिक फैसलों लिए हैं. इस रिपोर्ट में सरकार के फैसलों पर विस्तार से नजर डालते हैं और जानते हैं देश के उम्मीदों पर यह सरकार कितनी सफल हो पाई

प्रमुख योजनाएं और उनके प्रभाव

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

वित्तीय समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 2014 में इस योजना की शुरूआत की गई। योजना के तहत अब तक 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इसका मकसद गरीब और वंचित वर्ग की जनता को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचना है.

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली इस योजना के तहत 17 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। इससे खाना पकाने में स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता बढ़ी और स्वास्थ्य समस्याओं में गिरावट आई।

  • स्वच्छ भारत मिशन

खुले में शौच मुक्त भारत के लक्ष्य को लेकर शुरू हुआ यह मिशन 11 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण और 2 लाख से अधिक स्वच्छता परिसरों की स्थापना के साथ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता की तस्वीर बदलने में सफल रहा है।

  • आयुष्मान भारत – PM जन आरोग्य योजना

सरकार ने 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना बन चुकी है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

हर गरीब को छत के संकल्प के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.12 करोड़ से अधिक पक्के घरों का निर्माण किया गया है, जिससे लाखों परिवारों को गरिमा और सुरक्षा मिली है।

  • PM किसान सम्मान निधि योजना

2019 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक किसानों को 3.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।

  • डिजिटल इंडिया और UPI क्रांति

यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान में भारत दुनिया का अग्रणी देश बन गया है। मई 2025 तक हर महीने औसतन 1,200 करोड़ से अधिक लेन-देन UPI के जरिए हो रहे हैं।

  • स्मार्ट सिटी मिशन

100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई गई। इसमें बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, जल प्रबंधन, परिवहन और आईटी कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया।

  • बुनियादी ढांचा विकास में तेज़ी

भारतमाला परियोजना के तहत 63 लाख किलोमीटर से अधिक सड़क नेटवर्क का निर्माण हुआ है। रेलवे में 31,000 किलोमीटर से अधिक नई लाइनें बिछाई गईं और 9 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। डिजिटल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 6 लाख से अधिक गांवों में फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की गई है।

  • अंतरिक्ष और विज्ञान में उपलब्धियां

इसी सरकार के कार्यकाल में चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग ने भारत को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बनाया। इसके साथ-साथ आदित्य-L1 मिशन के जरिए सूरज के वातावरण का भी अध्ययन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : हनीमून पर पति को मौत का तोहफा…!मेघालय कपल मर्डर केस में 17 दिन बाद पत्नी सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार

आर्थिक संकेतक और सामाजिक प्रभाव

नीति आयोग के आकंड़ो के अनुसार 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी अब यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। वहीं सेंसेक्स भी 2014 में 25,000 के स्तर से बढ़कर अब 75,000 पार कर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 660 हो गई है।

राजनीतिक और सांस्कृतिक फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाया गया। जबकि राम मंदिर निर्माण का फैसला आया. अयोध्या में रामलला मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हुआ जिसका 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन हुआ। इसके साथ साथ मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक को कानूनी अपराध बनाया गया. इसी सरकार के कार्यकाल में काशी और केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थलों का भी सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण हुआ।

आत्मनिर्भर भारत अभियान

कोविड-19 के बाद शुरू हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’, और पीएलआई (Production Linked Incentives) जैसी योजनाओं के माध्यम से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया गया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 11 वर्षों के शासन में सामाजिक कल्याण, आधारभूत विकास, तकनीकी नवाचार और राष्ट्रवादी सोच से कई ऐतिहासिक और जनहितकारी निर्णय लिए हैं। हलांकि इस दौरान सरकार को कई तरह की आलोचना और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा.2024 में तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद मोदी 3.0 सरकार अब विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।